spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaParliament Special Session RJD Manoj Jha Slams PM Modi Astrologer New Parliament

Parliament Special Session RJD Manoj Jha Slams PM Modi Astrologer New Parliament


Parliament Session: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार 18 (सितंबर) से शुरू हो गया. इस विशेष सत्र को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए.

एएनआई से बात करते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल भी विशेष सत्र नहीं है. किसी ज्योतिषी ने कुछ कह दिया होगा और प्रधानमंत्री इन सब पर बहुत भरोसा भी करते हैं… क्योंकि जो नॉर्मल बिल है जिसके लिए शीतकाल तक इंतजार कर सकते थे, आप उसको भी ला रहे हैं.’

कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने आगे कहा, ‘ये मत कए कि उनका कोई एजेंडा नहीं है. उनका एजेंडा बहुत साफ है. इसके अलावा क्या एजेंडा है हम वो देखना चाहेंगे.’ उन्होंने संसद में बोलते हुए केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा, ‘यहां संसद भवन में बैठे बीजेपी के साथियों ने अपनी उपलब्धियां गिनाई तो वहीं विपक्ष में बैठे लोगों ने सरकार की खामियां गिनाई. मैं दोनों के बीच में चुनौतियां गिनाना चाहता हूं.’

इंडिया बनाम भारत पर बोलते हुए मनोज झा ने कहा, ‘आप सरकार जरूर बनाइए, इंडिया भी रहेगा और भारत भी रहेगा, दोनों में से एक विकल्प नहीं चलेगा. इस सरकार में मेलजोल खत्म हो रहा है, उसको बचाने की जरूरत है. लोकतंत्र कहां जा रहा है, पावरफुल वर्ड बोल देने से सरकार की नाकामियां नहीं छिपेंगी.’ 

बीजेपी कहती है पाकिस्तान चले जाओ…- मनोज झा

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘हम जैसे लोग छोटी आलोचना भी करते हैं, जो कभी व्यक्तिगत नहीं होती है, बीजेपी कहती है पाकिस्तान चले जाओ.’ उन्होंने तंज कसते हुए बीजेपी से पूछा पाकिस्तान में कितनी जगह है आपने देखी हैं? इतने लोग नहीं आ पाएंगे. मान लीजिए 65 प्रतिशत लोगों ने आपको वोट नहीं किया तो क्या सबको पाकिस्तान भेज देंगे.’

मनोज झा ने आगे कहा, ‘बेरोजगारी को लेकर हमारा दृष्टिकोण साफ होना चाहिए. सरकार में आप हों या हम बेरोजगारी सबकी राजनीति खत्म कर देगा. 

ये भी पढ़ें:  Parliament Special Session: आप मुझे बड़ी सजा देते हैं… आज आप भटके हुए हैं…. तो आप इस कुर्सी पर बैठ जाइए… खरगे-धनखड़ की बहस में कूदे जयराम रमेश

RELATED ARTICLES

Most Popular