spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaParliament Special Session Congress President Mallikarjun Kharge Targets BJP Over ED CBI...

Parliament Special Session Congress President Mallikarjun Kharge Targets BJP Over ED CBI Use


Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र सोमवार (18 सितंबर) को शुरू हुआ. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और इसके बाद पुरानी संसद में भाषण दिया. संसद के विशेष सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत विपक्ष को कमजोर करने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करती है. 

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी किसी नेता को पार्टी में शामिल करना चाहती है तो उसे वॉशिंग मशीन में डालकर उसे क्लीन कर दिया जाता है और परमानेंट में रख लेती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में कभी-कभी आते हैं और इवेंट बनाकर चले जाते हैं.

मणिपुर क्यों नहीं जाते पीएम- मल्लिकार्जुन खरगे
खरगे ने कहा, ”मणिपुर जल रहा है. 3 मई से वहां दंगे हो रहे हैं. वहां भी लोगों को मारा जा रहा है, घर जलाए जा रहे. आज भी एक शख्स की मौत हो गई. इस बारे में चर्चा हो और पीएम इस पर बयान दें.” उन्होंने पूछा कि वह (पीएम मोदी) देश के कोने-कोने में जाते हैं, लेकिन मणिपुर क्यों नहीं जाते?

‘9 साल में दो बार ही बोले पीएम मोदी’
उन्होंने सदन को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में कुल 21 बार बयान दिया. वहीं, मनमोहन सिंह ने 30 बार बयान दिया, लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री के कस्टमरी बयान को छोड़ दें तो वह 9 साल में महज दो बार ही बोले हैं.

संविधान ने वोटिंग का अधिकार दिया
कांग्रेस नेता ने कहा, “संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान दिया है, उसने हमें आज भी एकजुट कर रखा है. इसी संविधान ने राष्ट्र के लिए एक सशक्त ढांचा तैयार किया है. भारतीय संविधान हमारा सबसे बड़ा मार्गदर्शक है. इसी के आधार पर हमारे महान नेताओं ने हमें वोटिंग का अधिकार दिया. इसका मतलब है कि अमीर हो या गरीब, देश के हर नागरिक के पास एक वोट का अधिकार होगा और हर वोट का महत्व बराबर होगा.”

यह भी पढ़ें- Parliament Special Session: पंडित नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी के किस भाषण का पीएम मोदी ने किया जिक्र, जानें



RELATED ARTICLES

Most Popular