Parliament Special Session Dwell: संसद के विशेष सत्र के दौरान आज तीसरे दिन कार्यवाही होनी है और महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर चर्चा भी होगी. इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नई संसद में मिली संविधान की कॉपी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस संविधान में सोशलिस्ट सेक्युलर शब्द नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “संविधान की जो नई प्रतियां आज (19 सितंबर) हमें दी गईं, जिन्हें हम अपने हाथों में पकड़कर (नए संसद भवन) में प्रवेश कर गए. इसकी प्रस्तावना में ‘सोशलिस्ट सेक्युलर’ शब्द नहीं है. हम जानते हैं कि ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “उनकी मंशा संदिग्ध है. ये बड़ी चतुराई से किया गया है. ये मेरे लिए चिंता का विषय है. मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला.”
#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says, “The brand new copies of the Constitution that got to us as we speak (nineteenth September), the one we held in our palms and entered (the brand new Parliament constructing), its Preamble would not have the phrases ‘socialist… pic.twitter.com/NhvBLp7Ufi
— ANI (@ANI) September 20, 2023
ये भी पढ़ें: Canada India Rigidity: ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले पर सरकार को अकेले नहीं छोड़ेंगे’, खालिस्तान वाले मामले पर सरकार को मिला कांग्रेस का साथ

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.