spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaParliament Special Session 2023 Live Updates PM Modi New Parliament INDIA Alliance...

Parliament Special Session 2023 Live Updates PM Modi New Parliament INDIA Alliance Womens Reservation News in Hindi


Parliament Special Session Live Updates: भारतीय राजनीति के इतिहास में आज का दिन एतिहासिक होने वाला है. 18 जनवरी 1927 को पुरानी संसद बिल्डिंग बनकर तैयार हुई और आज 19 सितंबर को इसकी विदाई होने जा रही है.

नए संसद भवन में आज से विशेष सत्र की शुरुआत होने जा रही है. पुरानी संसद में सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वॉइंट फोटो शूट होगा. ग्रुप में तीन अलग-अलग फोटो ली जाएंगी. पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य तो दूसरे फोटो में सभी राज्यसभा सदस्य मौजदू रहेंगे. तीसरी फोटो में सिर्फ लोकसभा के सदस्य होंगे. सुबह 11 बजे पीएम मोदी संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे. 

संविधान की कॉपी लेकर नए भवन तक जाएंगे पैदल

प्रधानमंत्री के साथ वरिष्ठ मंत्री और लोकसभा और राज्यसभा के सांसद होंगे. इस दौरान सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम होगा जिसमें 2047 तक भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया जाएगा. पीएम सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए भवन तक पैदल जाएंगे. सभी NDA सांसद पीएम मोदी के पीछ पीछे चलेंगे. ठीक डेढ़ बजे नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो जाएगी. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे से शुरू होगी.

नई संसद बिल्डिंग में पहली बैठक के दौरान जब सांसद संसद भवन में प्रवेश करेंगे तो उन्हें उपहार स्वरूप 75 रुपये का चांदी का एक सिक्का भी दिया जाएगा सभी सांसदों को भारत के संविधान की एक प्रति भी भेंट स्वरूप दी जाएगी. 

RELATED ARTICLES

Most Popular