The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaParliament Session 2023: क्या है बीजेपी के लिए परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण...

Parliament Session 2023: क्या है बीजेपी के लिए परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण का मतलब? रविशंकर प्रसाद ने बताया



<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>Parliament Monsoon Session 2023:</sturdy> बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी के विपक्ष के वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रचार अभियान की शुरुआत पर बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी नेता ने कहा, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण वंशवाद की राजनीति के साथ आता है इसलिए देश ऐसी राजनीति को भारत छोड़ने का आह्वान कर रहा है.</p>
<p fashion="text-align: justify;">बीजेपी ने बुधवार (9 अगस्त 2023) को महात्मा गांधी के 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह के उपलक्ष्य में विपक्षी दलों के खिलाफ अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की. रविशंकर प्रसाद ने पूर्व में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के साथी दलों तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के शासन वाले राज्यों में हुए घोटालों का जिक्र किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वंशवाद की राजनीति देश में भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण लेकर आती है.&nbsp;</p>
<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>तीन बीमारियों को देश छोड़ देना चाहिए</sturdy><br />बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर अगर देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने की रक्षा करनी है, राजनीति में शुचिता को वापस लाना है और देश को बचाना है, तो इन तीन अभिशापों को भारत छोड़ना होगा. इस बीच, बीजेपी सांसदों ने वंशवादी राजनीति, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को देश से खत्म करने की मांग करते हुए संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया.</p>
<p><sturdy>बीजेपी के लिए क्या है परिवारवाद का मतलब?</sturdy><br />बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के लिए परिवार वाद का मतलब है नेता का बेटा पार्टी का नेता बनेगा. अगर किसी पार्टी विशेष के मुखिया का बेटा ही पीएम पद का उम्मीदवार होगा, अगर पार्टी विशेष के मुखिया का बेटी ही सीएम पद का उम्मीदवार होगा तो यही परिवारवाद है. जहां साधारण पार्टी के नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है.&nbsp;</p>
<p>उन्होंने उदाहरण के तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर कटाक्ष किया.&nbsp;</p>
<p><sturdy><a title="Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी बोले- ‘PM मोदी नहीं गए क्योंकि मणिपुर को हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं मानते’" href="https://www.abplive.com/information/india/rahul-gandhi-speech-live-highlights-in-lok-sabha-on-no-confidence-motion-modi-government-manipur-2469441" goal="_self">Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी बोले- ‘PM मोदी नहीं गए क्योंकि मणिपुर को हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं मानते'</a></sturdy></p>

RELATED ARTICLES

Most Popular