<p style="text-align: justify;"><strong>Parliament Session:</strong> संसद में हलवे पर हर गुजरते दिन के साथ राजनीति तेज होती जा रही है. लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामा जारी है. बता दें कि इसकी शुरुआत सोमवार (29 जुलाई) को तब हुई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथ में एक पोस्टर दिखा. हालांकि, राहुल गांधी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ये पोस्टर दिखाने की अनुमति नहीं दी.</p>
<p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने हाथ में जो पोस्टर लिया हुआ था वो हलवा सेरेमनी का था. राहुल गांधी ने कहा, ‘हलवा सेरेमनी के दौरान एक भी आदिवासी, ओबीसी या दलित अफसर नहीं दिख रहा.’ केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप तो हलवा खा रहे है लेकिन बाकी देश के लोगों को ये नहीं मिल रहा. बस यहीं से हलवे पर राजनीति शुरू हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (30 जुलाई) को राहुल गांधी के वार पर पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने पूछा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि हलवा किसको मिला? राहुल जी बताइए, जीप घोटाले, बोफोर्स घोटाले, देवास-एंट्रिक्स घोटाले, नेशनल हेराल्ड, सबमरीन, अगस्ता वेस्टलैंड, 2G स्कैम घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाले, कोयला घोटाले, वाल्मीकि योजना, चारा घोटाले और यूरिया स्कैम का हलवा किसने खाया.’ इस दौरान बीजेपी सांसद पीछे से कहते रहे ‘कांग्रेस ने’ अनुराग ठाकुर ने पूछा कि राहुल गांधी जी हलवा मीठा था या फीका था?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जाति पर हुआ संग्राम</strong></p>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;">बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (30 जुलाई) को लोकसभा में जातिगत जनगणना मुद्दे पर भाषण दिया. इस दौरान वो बोले, ‘जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है.’ राहुल गांधी इसके बाद खड़े हुए और उन्होंने कहा, ‘जितना अपमान करना चाहते हैं, खुशी से करिए मगर एक बात मत भूलिए जाति जनगणना को हम यहां पास करके दिखाएंगे.’ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान की आलोचना की. अखिलेश यादव ने पूछा कि आप जाति कैसे पूछ सकते हो?</div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"><strong>अग्निवीर योजना पर भिड़े अखिलेश-अनुराग</strong></div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;">सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच अग्निवीर योजना पर भी नोकझोंक हुई. अखिलेश यादव जब अग्निवीर पर भाषण दे रहे थे उसी समय बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर उन्हें टोकने लगे. अखिलेश यादव ने कहा, ‘आप खड़े होकर कह दीजिए कि अग्निवीर योजना अच्छी है और मैं बैठ जाता हूं.'</div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;">अखिलेश के वार के बाद अनुराग ठाकुर बोले, ‘मैं हिमाचल से आता हूं जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता देश को दिया और करगिल युद्ध में सबसे ज्यादा परमवीर विजेता दिए. वन रैंक वन पेंशन की जो मांग लंबे समय से उठ रही थी वो <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सरकार ने ही पूरी की.’ वो बोले कि अग्निवीर योजना में सौ प्रतिशत नौकरी की गारंटी है और ये रहेगी.'</div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"><strong>’मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं'</strong></div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;">अनुराग ठाकुर के बाद अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं और कई परमवीर चक्र विजेताओं के नाम भी गिना सकता हूं.’ अखिलेश के वार पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, ‘ये तो सिर्फ मिलिट्री स्कूल गए हैं. टेरिटोरियल आर्मी 124 सिख बटालियन में मैं कैप्टन हूं. अखिलेश जी ज्ञान मत बांटिए. राहुल गांधी के साथ बैठकर अफवाह फैलाना भी मत सीखिए.'</div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"><strong>एक्सीडेंटल हिंदू तक कह दिया</strong></div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;">पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जो एक्सीडेंटल हिंदू हैं, उनका महाभारत का ज्ञान भी एक्सीडेंटल है.’ अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपने कमल को भी बुरा दिखाने की कोशिश की है. वो बोले कि आपने कमल का अपमान नहीं बल्कि भगवान शिव और बुद्ध का अपमान किया है. आप हमें बुरा-भला कह रहे हैं लेकिन जनता ने हमें तीसरी बार चुना है. </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"><strong>हलवा सेरेमनी पर बोलीं वित्त मंत्री</strong></div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;">वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मंगलवार को हलवा सेरेमनी का जिक्र किया और राहुल गांधी पर निशाना साधा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूछा कि ‘ये कब से फोटो इवेंट बन गया.’ उन्होंने कहा कि ये हलवा सेरेमनी तो तब से चली आ रही है जबसे मिंटो रोड पर बजट के पेपर छपा करते थे. वित्त मंत्री बोलीं, ‘तब बजट बनाने में शामिल लोगों को बेसमेंट में रखा जाता था. बजट शुरू होने से पहले हलवा यही कर्मचारी बनाते थे और यह भारतीय परंपरा है.'</div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;"> </div>
<div class="css-175oi2r r-xoduu5" style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/pawan-khera-slams-anurag-thakur-on-his-caste-remark-in-lok-sabha-on-rahul-gandhi-2749704">’राहुल गांधी की जाति शहादत है’, अनुराग ठाकुर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पलटवार</a></div>
Source link

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.