Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र का आज शुक्रवार (11 अगस्त) को आखिरी दिन है. 20 जुलाई को सत्र शुरू होने के बाद से ही मणिपुर के मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में हंगामा होता रहा है. गुरुवार को पीएम मोदी पर असंसदीय टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसे लेकर आज भी सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.
वहीं, राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा को लेकर गतिरोध बना हुआ है. विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दल नियम 267 के तहत राज्यसभा में विस्तृत चर्चा चाहते हैं. वहीं, केंद्र नियम 167 के तहत संक्षिप्त चर्चा के लिए ही सहमत हुआ है. राज्यसभा के सभापति के इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश के बीच शुक्रवार को भी सदन में हंगामा हो सकता है.
इसके पहले गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. तीन दिनों तक अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा हुई, जिसमें विपक्ष और सत्ता पक्ष ने एक दूसरे पर वार-पलटवार किया. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति के लिए विपक्ष की आलोचना की.
पीएम मोदी ने सदन को बताया कि वे खुद 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर के राज्यों में जा चुके हैं. उन्होंने कहा, ये आंकड़ा नहीं है. ये नॉर्थ ईस्ट के प्रति समर्पण है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वहां जाती है, जहां ज्यादा सीटें होती हैं. नॉर्थ ईस्ट के प्रति सौतेला व्यवहार कांग्रेस के डीएनए रहा है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है.
पीएम मोदी ने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा, समस्याओं को ऐसे प्रस्तुत किया जा रहा है, जैसे बीते कुछ समय में वहां ये परिस्थिति पैदा हुई है. मैं गंभीरता से कहना चाहता हूं कि नॉर्थ ईस्ट की समस्याओं की कोई जननी है तो कांग्रेस है. नॉर्थ ईस्ट के लोग इसके लिए जिम्मेवार नहीं है. इनकी (कांग्रेस) ये राजनीति जिम्मेवार है.