Parliament Monsoon Session 2023 Live: जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर के मुद्दे पर संसद में केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच गतिरोध जारी है. संसद में शुक्रवार (28 जुलाई) को भी मणिपुर मामले पर भारी हंगामा होने की आशंका है. कांग्रेस ने लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस तुरंत चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार (27 जुलाई) को जमकर हंगामा हुआ.
संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से मणिपुर के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हो रहा है. इस बीच गुरुवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के घटक दलों के सभी सांसद मणिपुर मुद्दे पर सरकार के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे.
विपक्षी गठबंधन के एक सांसद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में मणिपुर मुद्दे पर बयान नहीं देने के विरोध में ‘I.N.D.I.A.’ के सहयोगी दलों के सभी सांसद अपना एतराज जताते रहेंगे. वहीं, विपक्षी दलों के सांसद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिससे शुक्रवार को भी हंगामा होने के आसार हैं.
कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार (26 जुलाई) को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर चर्चा के लिए सदन ने मंजूरी भी दे दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा की तिथि तय करेंगे.
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह राज्यसभा से पूरे मानसून सत्र से निलंबित किए जाने के खिलाफ संसद में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. संजय सिंह से कई नेताओं ने मुलाकात की, जिनमें सोनिया गांधी भी शामिल हैं. अपने निलंबन पर संजय सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा पर सदन में जवाब देने को तैयार नहीं हैं. भारत के 140 करोड़ लोग शर्मसार हैं.