Monsoon Session 2023:(*5*) संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष आमने- सामने हैं. मणिपुर की हिंसा और महिलाओं से हुई बदसलूकी को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा है. इस बीच विपक्ष ने सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक चार साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 2023 में ही अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी की थी.
पीएम मोदी पर क्यों हमलावर है विपक्ष(*5*)
मणिपुर में जारी हिंसा और राज्य में बिगड़ते हालात को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति ने बुधवार (26 जुलाई) को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ऐसे में पीएम मोदी की भविष्यवाणी का 2018 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी को विपक्ष से 2023 में अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार रहने की बात कही थी.
पीएम मोदी के इस बयान के बाद लोकसभा में सांसद खूब हंसे. 2018 में एनडीए के प्रचंड बहुमत से विश्वास मत जीतने के बाद पीएम मोदी ने यह बयान दिया था. 2018 में तेलुगु देशम पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाई थी, जिसका विपक्ष के कई दलों ने समर्थन किया था. तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विश्वास मत की इजाजत दी थी. हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग के दौरान एनडीए को 314 वोट मिले.
पीएम मोदी ने क्या कहा था(*5*)
पीएम मोदी ने तब कहा था, ‘मैं शुभकामनाएं देता हूं कि आप अच्छी तैयारी करें. 2023 में आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का एक और मौका मिलेगा.’ पीएम मोदी की इस भविष्यवाणी को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया. उनके इस बयान को विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी का अहंकार बताया. वहीं पीएम मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘ये हमारा समर्पण भाव है. अहंकार का परिणाम है कि आप (कांग्रेस) 400 से 40 पर पहुंच गए हैं. हमारी सेवा भाव की नीति है, इसलिए हम 2 से यहां तक पहुंचे हैं.
यह भी पढ़े:-(*5*)
No-Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर कैसे तैयार हुए विपक्षी दल? ‘INDIA’ की बैठक में क्या-क्या हुआ, जानें इनसाइड स्टोरी (*5*)