Opposition Assembly: पटना में विपक्ष की एकता बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘एकसाथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं.’ कर्नाटक में हम लोगों ने बीजेपी को हराया है. उन्होंने दावा किया कि तेलगांना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है. नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम कर रही है और मोहब्बत फैलाने का काम करते हैं. नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है, नफरत को मोहब्बत से ही काटा जा सकता है.