Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में एक बड़ा आतंकी ढेर हुआ. इंडियन आर्मी ने कांधार हाईजैक के मास्टरमाइंड रऊफ अजहर को मार गिराया. वह मिसाइल स्ट्राइक में ढेर हो गया. सेना ने मंगलवार और बुधवार की रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
अब्दुल रऊफ अजहर जैश ए मोहम्मद का बड़ा आतंकी था. उसने IC-814 फ्लाइट की किडनैपिंग में अहम भूमिका निभाई थी. वही इस हाईजैक का मास्टरमाइंड था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के बहावलपुर और मुरिदके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसमें भारत की वायुसेना के साथ थलसेना की भी अहम भूमिका रही. पाकिस्तान ने खुद भी यह माना कि भारत के हमले में उसके कई लोग मारे गए हैं.
कांधार हाईजैक के साथ अमेरिकी पत्रकार की हत्या का जिम्मेदार था रऊफ अजहर
रऊफ अजहर ने IC-814 अपहरण को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद अल-कायदा के प्रमुख ऑपरेटिव उमर सईद शेख को मजबूरन रिहा किया गया था. अल-कायदा के आतंकी उमर सईद शेख ने इसके बाद वॉल स्ट्रीट जर्नल के अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डैनियल पर्ल का अपहरण किया और हत्या कर दी. 2002 में पर्ल की हत्या ने विश्व को झकझोर दिया था.
पाकिस्तान ने एलओसी पर बढ़ाई गोलीबारी
पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद लगातार सीजफायर तोड़ रहा है और उसने अब एलओसी पर और ज्यादा गोलीबारी बढ़ा दी है. पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार और भारी कैलिबर तोपों का इस्तेमाल किया है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद और ज्यादा परेशान है. आतंकी ठिकाने तबाह होने से उसे करारा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तान के 100 आतंकी’, सरकार ने सर्वदलीय बैठक में किया खुलासा

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.