India Operation Ajay: इजरायल-हमास की जंग के बीच भारत ने वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है. इस ऑपरेशन के तहत शुक्रवार (13 अक्टूबर 2023) को 212 लोगों की सुरक्षित वतन वापसी हुई है. युद्धग्रस्त इलाके से सुरक्षित भारत पहुंचे लोगों के एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्वागत किया.
उन्होंने कहा, यह इजरायल के लोगों के लिए दुखद समय है. प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति का नतीजा है. हम किसी भी भारतीय को स्वदेश वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री मोदी, एस जयशंकर से लेकर फ्लाइट के एक-एक क्रू मेंबर का शुक्रिया. भारत सरकार हर कोशिश कर के आपको आपके परिवार से मिलवाएगी. आप इजरायल में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाकर रहें.