spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaOne Nation One Election Preliminary Meeting High Level Committee Former President Ram...

One Nation One Election Preliminary Meeting High Level Committee Former President Ram Nath Kovind


One Nation One Election: एक देश, एक चुनाव पर आज यानी शनिवार (23 सितंबर) को दिल्ली में हाई लेवल समिति की बैठक होनी है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर सुबह 11 बजे आगे के रौडमैप पर मंथन किया जाएगा. इस बैठक में आठ सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति को दी गई शक्ति के संदर्भ में आगे बढ़ने के तौर तरीके पर चर्चा की जाएगी. 

बैठक की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. दो सितंबर को आठ सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति बनाई गई थी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन. के. सिंह के नाम शामिल हैं हालांकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पत्र लिखकर इस उच्च-स्तरीय समिति का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. 

इसके अलावा इस कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप और पूर्व सीवीसी संजय कोठारी भी है. कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल समिति की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे तो वहीं कानून सचिव नितिन चंद्रा समिति के सचिव होंगे. इस कमेटी को लेकर कानून मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया कि एक साथ चुनाव करना वांछनीय है. ऐसे में भारत सरकार एक कमेटी का गठन करने जा रही है. 

एक तरफ केंद्र सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन पर जोर दे रही है तो वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इसे देश के संघीय ढांचे के लिए एक खतरा बता रही है. 

यह भी पढ़ें:-

रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर विपक्ष हमलावर, BJP ने जारी किया नोटिस, दानिश अली बोले- सदन छोड़ने पर करूंगा विचार 

RELATED ARTICLES

Most Popular