Farooq Abdullah Praises PM Modi: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के पिछले कुछ समय में आए बयानों को लेकर माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके रवैया नरम पड़ा है. राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चा भी है कि फारूक अब्दुल्ला की पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकती है. हालांकि, उनके बेटे और एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मीडिया के साथ बातचीत में बीजेपी के साथ जाने की बात को खारिज कर चुके हैं लेकिन अब फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ करके एनसी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों को हवा दे दी है.
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
जम्मू-कश्मीर के लिए नई रेल परियोजनाएं शुरू किए जाने पर फारूक अब्दुल्ला ने जमकर पीएम मोदी की तारीफ की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए नई रेल परियोजनाएं शुरू करने पर मंगलवार (20 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्रालय को बधाई दी. श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री मोदी का एक बड़ा कदम है और हम इस पहल का स्वागत करते हैं. हम उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देते हैं.’’
उन्होंने कहा कि रेल संपर्क कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ देगा क्योंकि राजमार्ग बंद होना कश्मीरियों के लिए एक बड़ी चुनौती हुआ करती थी. उन्होंने कहा, ‘‘विद्युतीकृत रेलगाड़ी हमारे लिए फायदेमंद होगी क्योंकि इससे हमारे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, हम इसे 2007 तक पूरा होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमारा क्षेत्र दुर्गम है और उन्हें सुरंगों का निर्माण करना पड़ा.’’
पीएम मोदी ने किया देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल संपर्क (यूएसबीआरएल) पर देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग का उद्घाटन किया और कश्मीर घाटी की पहली विद्युतीकृत रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने डिजिटल तरीके से एक साथ दो विद्युतीकृत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई – जिनमें एक श्रीनगर से संगलदान तक और दूसरी संगलदान से श्रीनगर तक चलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने 48.1 किलोमीटर लंबे बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड का भी उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें- ‘दशकों तक जम्मू-कश्मीर परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है, अब मुक्त हो रहा’, बोले पीएम मोदी

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.