Omar Abdullah On Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (26 जुलाई) को राज्य में युवाओं के बीच उच्च बेरोजगारी दर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल की ओर से इस केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने से बचने के कारणों में बढ़ती बेरोजगारी भी है. अब्दुल्ला ने कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर भयभीत है.’
‘झूठ की लंबी सूची में यह…,’
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘यह उनका नया जम्मू-कश्मीर है. वे केंद्र शासित प्रदेश में पिछले पांच साल से प्रत्यक्ष रूप से शासन कर रहे हैं. पांच अगस्त 2019 को उठाए गए कदम (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निष्क्रिय करना) के लिए एक तर्क दिया जा था रहा था कि ‘इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे,’ लेकिन झूठ की लंबी सूची में यह एक और झूठ है.
That is their Naya J&Okay. They have ruled the territory instantly for the final 5 years. One justification for what was performed on fifth Aug 2019 was that it might “open the flood gates of job alternatives”. One other lie in an extended listing of lies. It’s no marvel the BJP is just too afraid to… https://t.co/wzm5lff7Cd
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 26, 2023
अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर भयभीत है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिन में संसद में दी गई जानकारी के बाद आई है. मंत्रालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 15 से 29 साल के आयुवर्ग में बेरोजगारी दर 18.3 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी अगुवाई वाली NDA या विपक्ष की INDIA, किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान, सर्वे के नतीजे एक क्लिक में पढ़ें

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.