<p style="text-align: justify;"><strong>Odisha Minor Rape Case:</strong> ओडिशा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दुष्कर्म के एक आरोपी ने जमानत पर बाहर आने के बाद नाबालिग पीड़िता की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि नाबालिग से बलात्कार के आरोपी ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी, उसके शरीर के टुकड़े कर दिए और अवशेषों को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में कई जगहों पर बिखेर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">आरोपी कुनू किसान को उसी लड़की से जुड़े बलात्कार के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था. पुलिस का दावा है कि उसने कन्विक्शन से बचने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची. अधिकारियों के अनुसार, लड़की को झारसुगुड़ा से अगवा किया गया और राउरकेला में उसकी हत्या कर दी गई.पीड़िता की गुमशुदगी की रिपोर्ट झारसुगुड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. पुलिस ने पीड़िता की तस्वीर अपलोड कर खोज शुरू की और सीसीटीवी फुटेज में उसे आरोपी के साथ देखा गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरोपी ने जांच के दौरान किया गुमराह<br /></strong>आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पहले कहा कि उसने शव को ब्राह्मणी नदी में फेंक दिया. बाद में बताया कि शव के हिस्से हनुमान बटिका-तरकेरा बांध के पास कीचड़ भरे इलाके में भी फेंके गए. ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ODRAF) और पुलिस ने शव के कई हिस्से अलग-अलग जगहों से बरामद किए गये. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दोषसिद्धि से बचने के लिए हत्या की योजना बनाई थी. राउरकेला में हत्या के बाद शव के टुकड़े किए और उन्हें छुपाने की कोशिश की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरोपी ने कबूली हत्या की बात<br /></strong>पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के दौरान आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की. अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूरी घटना को रीक्रिएट किया. पश्चिमी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु लाल ने कहा "आरोपी ने बाद में कबूल किया कि उसने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दोषसिद्धि से बचने के लिए हत्या की योजना बनाई थी. राउरकेला में उसकी हत्या करने के बाद उसने शव के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें नदी में फेंक दिया." लाल ने कहा, "हमने शरीर के सभी अंग बरामद कर लिए हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, हम त्वरित सुनवाई कर रहे हैं और सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को सख्त सजा मिले."</p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/congress-protest-on-adani-issues-rahul-gandhi-gave-rose-and-tricolor-to-rajnath-singh-watch-video-2840330">अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, राहुल ने राजनाथ सिंह को दिया गुलाब और तिरंगा, रक्षामंत्री ने लेने से किया इंकार</a></strong></p>
</div>
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.