spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNuh Violence Who Is Bittu Bajrangi His Provocative Video Went Viral On...

Nuh Violence Who Is Bittu Bajrangi His Provocative Video Went Viral On Day Of Violence Police Lodge FIR


Bittu Bajrangi: हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद शुरू हुई हिंसा मामले में पुलिस जांच कर रही है, करीब 150 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस मामले में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, दोनों ही खुद को गोरक्षक बताते हैं. पहला नाम मोनू मानेसर का है, जिस पर जुनैद और नासिर की हत्या का आरोप है. वही दूसरा नाम बिट्टू बजरंगी का है, जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इनमें वो दूसरे पक्ष के लोगों को अभद्र भाषा में चुनौती देता हुआ दिख रहा है. 

सोशल मीडिया पर भड़काने वालों की तलाश
दरअसल पुलिस अब नूंह में हुई हिंसा के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में जुटी है, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियोज की भी जांच हो रही है. जिसमें बिट्टू बजरंगी के भी कुछ वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मोनू मानेसर की तरह बिट्टू बजरंगी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करता है. उसके कई भड़काऊ बयानों वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं. 

कौन है बिट्टू बजरंगी
बिट्टू बजरंगी का घर हरियाणा के ही फरीदाबाद में है. बिट्टू उसका घर का नाम है, असली नाम राजकुमार है. हनुमान भक्त होने की वजह से सभी बिट्टू बजरंगी कहने लगे. जिसके बाद अब उसे इसी नाम से जाना जाता है. बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षक बताता है. बिट्टू गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है. इस संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे. 

हिंसा के दिन का वीडियो वायरल
जिस दिन नूंह में हिंसा हुई थी, उसी दिन बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें बिट्टू को कहते सुना जा सकता है कि “ये बोलेंगे कि बताया नहीं कि हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई, फूल माला तैयार रखना, जीजा आ रहे हैं. बिल्कुल 150 गाडियां हैं” इस मामले में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नामजद FIR भी हुई है. पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार भी कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: Nuh Conflict: 31 जुलाई वाले दिन मंदिर के पास कैसे भड़की हिंसा? अरावली की पहाड़ियों से बरस रही थीं गोलियां, देखिए खौफनाक वीडियो

RELATED ARTICLES

Most Popular