spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndianorth east express train accident in buxar live updates

north east express train accident in buxar live updates


North East Express Train Accident Live: बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) की 6 बोगियां बेपटरी हो गईं. इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होनी की खबर है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जहां यात्रियों के बीच चीख-पुकार मची हुई देखी जा सकती है. ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी.

यह हादसा रात के करीब दस बजे हुआ. CPRO ने फोन पर कहा है कि कुछ डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular