spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNo Need To Hide India Reality From Guests Rahul Gandhi Targets Modi...

No Need To Hide India Reality From Guests Rahul Gandhi Targets Modi Govt Amid G20 Summit


G20 Summit India: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को छुपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “भारत सरकार हमारे लोगों और जानवरों को छिपा रही है. हमारे मेहमानों के सामने भारत की सच्चाई छिपाने की कोई जरूरत नहीं है.”

गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय दिल्ली में नहीं हैं. वह एक हफ्ते के यूरोप दौरे पर हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली के वसंत विहार की एक झुग्गी बस्ती कुली कैंप का एक वीडियो शेयर किया था, जिसे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले छिपा दिया गया था.

कुत्तों को बेरहमी से घसीटने का आरोप
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में कांग्रेस ने दावा किया था कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय नेताओं के आगमन से पहले कई सड़कों से कुत्तों को बेरहमी से घसीटा गया और पिंजरे में डाल दिया गया. वीडियो में दावा किया गया कि इन कुत्तों को भोजन और पानी नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते वे अत्यधिक तनाव और भय का सामना कर रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि हम ऐसे भयावह कृत्यों के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और इन बेजुबान पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करें.

‘मीडिया को सवाल पूछने की इजाजत नहीं’
इतना ही नहीं, कांग्रेस के कई नेताओं ने जी20 के लिए किए गए अरेंजमेंट में कई खामियां गिनाईं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया, “सरकार ने द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी.”

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन की टीम का कहना है कि कई अनुरोधों के बावजूद भारत सरकार ने दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी. राष्ट्रपति बाइडेन अब 11 सितंबर को वियतनाम में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देंगे. यह हैरान करने वाली बात नहीं है. यह मोदी स्टाइल का लोकतंत्र है. 

सुप्रिया श्रीनेत ने भी शेयर किया था वीडिया
वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो शेयर कर पूछा कि क्या जी20 नेताओं के भारत पहुंचने पर वाकई एड शीरन का ‘शेप ऑफ यू’ बजाया जा रहा था. श्रीनेत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें शेप ऑफ यू का क्लासिक रेंडिशन सुना जा सकता है. एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए श्रीनेत ने कहा कि ओमान के राष्ट्राध्यक्ष अजीब लग रहे थे और सांस्कृतिक समारोह से अचानक चले गए.

यह भी पढ़ें- ‘मेहमानों से सच छिपाने की जरूरत नहीं’, G20 समिट के बीच राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना

RELATED ARTICLES

Most Popular