The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaNo Confidence Motion PM Modi Slams Congress Rahul Gandhi Opposition Alliance INDIA...

No Confidence Motion PM Modi Slams Congress Rahul Gandhi Opposition Alliance INDIA In Lok Sabha Parliament


No Confidence Motion: विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (10 अगस्त) को दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष दलों पर जमकर हमला किया. 

पीएम मोदी ने कहा,  ”देश की जनता ने जो बार-बाऱ जो विश्वास जताया उसके लिए मैं आज धन्यवाद करने के लिए खड़ा हुआ हूं. उन्होंने कहा, मैं इसे ईश्वर का आर्शीवाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया और वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. साल 2018 में ये लेकर आए थे. इस दौरान मैंने कहा का था कि ये हमरा फ्लोर टेस्ट इनका फ्लोर टेस्ट है. विपक्ष के पास जितने वोट थे वो उतने भी जमा नहीं कर पाए.”

उन्होंने कहा, ”जनता के पास हम गए थे उन्होंने ने इनके लिए अविश्वास घोषित कर दिया. चुनाव में बीजेपी और एनडीए को ज्यादा सीटें मिली. विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ था. आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ वापिस आएगी.”

राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बुधवार (9 अगस्त) को कहा, ‘ मणिपुर में भारत माता’ की हत्या हुई है. बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है. वहां तीन-चार महीने से आग लगी है. अगर पीएम मोदी चाहें तो दो-तीन दिन में उस आग को बुझा सकते हैं.”

उन्होंने सदन में कहा, ”पीएम हिंदुस्तान की सेना से कहते हैं कि इस आग को दो दिन में बुझा दो, सेना इस आग को बुझा देगी. मगर प्रधानमंत्री इस आग को जलाना चाहते हैं. उन्होंने ही तो बांटा है मणिपुर को. ऐसा लगता है कि मणिपुर हिंदुस्तान का भाग ही नहीं, राज्य ही नहीं. प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला है. ’’

राहुल गांधी ने बीजेपी को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने आगे कहा था कि इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिंदुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है. उन्होंने कहा कि वो कुछ दिन पहले मणिपुर गए थे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है.

ये भी पढ़ें- No Confidence Motion: अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर दिया बयान तो अमित शाह ने जताई कड़ी आपत्ति, ‘या तो आप कंट्रोल कीजिए या फिर…’

RELATED ARTICLES

Most Popular