No Confidence Motion: केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा चल रही है. कांग्रेस की तरफ से सांसद गौरव गोगोई ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की, इसके बाद सरकार की तरफ से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को सबसे पहले बोलने का मौका दिया गया. इस दौरान दुबे ने राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया और उनके मोदी सरनेम वाले मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है, वो माफी क्यों मांगेंगे, मोदी तो बहुत छोटी जाति है, बहुत नीच जाति है, ओबीसी है… ओबीसी से क्यों माफी मांगेंगे बड़े आदमी हैं.
राहुल गांधी कभी नहीं बन सकते सावरकर- दुबे
इस दौरान निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने माफी की बात करते हुए कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं जो माफी मांगूंगा. उन्होंने कहा, आप सावरकर हो भी नहीं सकते हैं. 28 साल उस आदमी ने जेल में गुजारे हैं, आप कभी सावरकर नहीं बन सकते हैं. ये लोग INDIA की बात करते हैं, यहां जितने सांसद बैठे हैं विपक्ष के उन्हें इसकी फुल फॉर्म तक पता नहीं है.
राहुल गांधी गए कहां थे?
बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी संसद में आए तो ऐसा हंगामा हुआ कि पूरी दुनिया आ गई…राहुल जी गए ही कब थे? हम बजट सेशन में यहां आए थे, तब राहुल जी थे, इसके बाद मानसून सेशन में आए, अब भी राहुल जी सदन में हैं. राहुल जी गए कहां थे? दूसरी बात ये है कि जिस सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के आधार पर आए हैं, उसने अभी जजमेंट नहीं दिया है. अभी सिर्फ स्टे लगाया गया है.
राहुल गांधी के नहीं बोलने पर कसा तंज
निशिकांत दुबे ने सदन में सरकार की तरफ से पहले वक्ता के तौर पर बोलते हुए कहा, राहुल जी संसद में पहले बोलने वाले थे, ऐसी खबरें आ रही थीं, लेकिन शायद वो देर से उठे होंगे इसलिए नहीं बोल पाए होंगे. गौरव गोगोई जी ने प्रस्ताव पर बोला, जब वो बोल रहे थे उन्हें कुछ भी पता नहीं था कि लोगों का क्या बलिदान रहा है. इन्होंने पूरे संसद को चैलेंज किया कि आप लोगों ने मणिपुर नहीं देखा. मैं मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी हूं, मेरे मामा एनके तिवारी 1973 में मणिपुर में अपना पैर गंवा चुके हैं. वो सीआरपीएफ के डीआईजी हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें – No Confidence Motion: ‘तोड़ना चाहते हैं मणिपुर पर पीएम मोदी का मौन व्रत’, अविश्वास प्रस्ताव पर बोले गौरव गोगोई