spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNo Confidence Motion Debate Rahul Attacked Government On Adani Smriti Irani Revealed...

No Confidence Motion Debate Rahul Attacked Government On Adani Smriti Irani Revealed Congress Relations With Him


No Confidence Motion: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (9 अगस्त 2023) को मोदी सरकार के खिलाफ लाए गये विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में मोदी सरकार को घेरते हुए अडानी के साथ उनके नाम को जोड़ा. इसके बाद बोलने के लिए खड़ी हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के अडानी के साथ संबंध गिना दिए. 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में उद्योगपति अडानी का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने पिछली बार अडानी जी पर फोकस किया तो आपके सीनियर नेता को कष्ट हुआ, जिससे आपको भी कष्ट हुआ, इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. आज कोई घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं अडानी जी के बारे में नहीं बोलूंगा.’

संसद में स्मृति ईरानी ने किया पलटवार
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने राहुल का भाषण खत्म होने के बाद कहा, ‘ये तबसे अडानी-अडानी कर रहे हैं तो थोड़ा मैं भी इनको उनके साथ संबंधों के बारे में बता देती हूं. फोटो मेरे पास भी है, अगर अडानी इतना ही खराब है तो जीजा जी उनके साथ क्या कर रहे हैं.’ 

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘निशिकांत जी ने सच कहा था कि कांग्रेस बेटे को सेट करने की कोशिश कर रही है तो दामाद जी को भेंट करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि 1993 में मुंद्रा पोर्ट में कांग्रेस सरकार ने अडानी को जगह दी तब इस देश के वित्त मंत्री मनमोहन सिंह थे और इस देश के पीएम भी कांग्रेस के ही थे.’

कांग्रेस ने क्यों दिया यूपीए को 72 हजार करोड़ का लोन?
स्मृति ईरानी ने दावा किया, यूपीए के कार्यकाल में इन्होंने अडानी को 72 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया. राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का गहलोत जी ने अडानी के साथ समझौता कर लिया और 20 हजार एकड़ जमीन ले लिया.

केरल में पोर्ट का काम अडानी को क्यों दिया? महाराष्ट्र में जब कांग्रेस के पास सत्ता थी तब उन्होंने पोर्ट का काम अडानी को क्यों दिया? पश्चिम बंगाल में अडानी को पोर्ट क्यों दिया गया, छत्तीसगढ में आदिवासियों के विरोध के बावजूद अडानी को काम क्यों दिया गया. इन सारे मुद्दे पर कांग्रेस आखिर क्यों चुप्पी साध लेती है.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव: पीएम मोदी क्या आज संसद में इन 5 सवालों का देंगे जवाब?

RELATED ARTICLES

Most Popular