The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaNo Confidence Motion Debate In Lok Sabha Amit Shah Mentions Jan Dhan...

No Confidence Motion Debate In Lok Sabha Amit Shah Mentions Jan Dhan Yojana Slams Congress On 85 Paise


Amit Shah On No Confidence Motion: संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (9 अगस्त) को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री अमित शाह ने परोक्ष रूप से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 15 पैसे वाले बयान का जिक्र किया और कांग्रेस सांसदों से पूछा कि तब 85 पैसा कौन ले जाता था?

लोकसभा में क्या कुछ बोले गृह मंत्री अमित शाह? 

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री जनधन योजना का जिक्र करते हुए कहा, ”जब हम बैंक के अकाउंट खोलने की जनधन योजना लेकर आए तब मजाक उड़ाया जाता था. हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने हमारा कड़ा मजाक उड़ाया था कि अकाउंट तो खोल दिया, अंदर क्या डालेंगे, जरा बोहनी तो कराओ.”

गृह मंत्री ने शाह ने कहा, ”नीतीश बाबू, आज मेरी बात सुन लीजिए हमने 49 करोड़ 65 लाख बैंक अकाउंट खोले, जिसमें दो लाख करोड़ गरीबों के जमा हैं. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तीन सौ से ज्यादा योजनाओं का पैसा डीबीटी के माध्यम से जनधन अकाउंट में ट्रांसफर होता है.”

85 पैसा कौन ले जाता था? अमित शाह ने किया ये दावा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ”ये (विरोधी दल) जनधन योजना का क्यों विरोध कर रहे थे, समझने जैसी बात है. एक बार इस देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था, जो यूपीए से ही थे, उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं. वो तो ठीक है स्वीकृति कि सच्चे आदमी थे, नए-नए राजनीति में आए थे, बोल गए, मगर मैं अब आगे पूछना चाहता हूं क्योंकि बाकी लोग तो यहीं बैठे हैं. ये 85 पैसा कौन ले जाता था? 85 पैसा ये ले जाते थे, जिनको इसके अंदर कटकी और बटकी करनी थी.”

उन्होंने कहा, ”जो जनधन योजना का विरोध कर रहे हैं वो 85 पैसा एंजॉय करने वाले लोग हैं क्योंकि अब भारत सरकार रुपया भेजती है तो सीधा रुपया पहुंच जाता है, कांग्रेस की तरह नहीं 85 पैसा, सीधा रुपये गरीब के घर में पहुंच जाता है.”

बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर केंद्रित अविश्वास प्रस्ताव केंद्र सरकार के खिलाफ लाया है, जिस पर लोकसभा में चर्चा हो रही है. चर्चा के दूसरे दिन (9 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया.

यह भी पढ़ें- अमित शाह बोले, ‘पीएम मोदी ने सुबह के साढ़े 4 बजे फोन किया और…’, सीएम को नहीं हटाने पर भी दिया बयान



RELATED ARTICLES

Most Popular