spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNo Confidence Motion Debate BJP MP Bandi Sanjay Kumar Hits BRS And...

No Confidence Motion Debate BJP MP Bandi Sanjay Kumar Hits BRS And KCR In Lok Sabha 


Bandi Sanjay In Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार (10 अगस्त) को गिर गया. इससे पहले तीन दिन तक प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार पलटवार चला. बीजेपी नेता और तेलंगाना के करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलते हुए सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को निशाने पर लिया.

बंदी संजय ने बीआरएस को ‘भ्रष्टाचार रक्षक समिति’ बताते हुए कहा कि केसीआर के परिवार ने तेलंगाना पर उसी तरह कब्जा कर लिया है, जैसे चीटियों की मांद पर सांप कब्जा कर लेते हैं. लोकसभा में बंदी संजय कुमार ने कहा, जिस तरह से यूपीए ने खुद को बदलकर I.N.D.I.A कर लिया है, वैसे ही तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति भ्रष्टाचार रक्षक समिति बन गई है. इसके अध्यक्ष केसीआर ने खुद कासिम चंद्रशेखर रिजवी साबित कर दिया है. उन्होनें तेलंगाना राज्य को बर्बाद कर दिया है.

बंदी संजय ने बताई केसीआर की खेती से सालाना आय

बीजेपी सांसद ने कहा, केसीआर के पास शराब पीने और अपने महल की चारदीवारी तक सीमित रखने के अलावा कोई और काम नहीं है. उन्होंने कहा, केसीआर परिवार ने अथाह संपत्ति अर्जित की थी, जो पिछले नौ वर्षों में 400 गुना बढ़ गई. संजय ने लोकसभा में कहा, तेलंगाना के किसान की औसत वार्षिक आया 1.12 लाख रुपये हैं जबकि, केसीआर की कृषि से सालाना आय 1 करोड़ रुपये से अधिक है और उनके बेटे की आय 59.85 लाख रुपये है.

बंदी संजय ने दी केसीआर सरकार को चुनौती

बंदी संजय ने सदन में बीआरएस नेताओं के राज्य सरकार के किसानों को 24 घंटे बिजली देने के दावे को झूठ बताया. उन्होंने कहा, ये संसद को गुमराह करने के अलावा और कुछ नहीं है. मैं बीआरएस सरकार को चुनौती देता हूं कि इसे साबित करें. अगर ये सही है तो मैं अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़ दूंगा. उन्होंने आगे कहा, अगर केसीआर इसे साबित नहीं कर पाते हैं तो क्या वे अपने पद से इस्तीफा देंगे.

यह भी पढ़ें

Kerala CM Daughter Case: ‘CPIM से गुप्त समझौता’, सीएम विजयन की बेटी को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर बीजेपी ने उठाया सवाल

RELATED ARTICLES

Most Popular