Nityanand Rai Slams RJD: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में विपक्षी पार्टी राजद और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. राजद पर फायर होते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि कुछ लोग बिहार को बदनाम करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहार बीमार हो गया था. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान में बिहार विकास के रास्ते पर है.
लालू प्रसाद यादव और राजद नेताओं पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “आज बिहार में कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिहार को बदनाम करने में लगे हुए हैं. यानी जो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी जी का शासनकाल था, जिन्होंने बिहार को बीमार कर दिया था और विकास से काफी दूर रखा था. वैसे लोग यानी RJD, कांग्रेस वाले लोग बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.”
जातिवाद, परिवारवाद और जंगलराज से ऊपर उठ चुका बिहार
नित्यानंद राय ने आगे कहा, “बिहार विकास के रास्ते पर है. केंद्र सरकार की सारी योजनाओं को नीतीश कुमार लागू कर रहे हैं. बिहार के लोग जात-पात से ऊपर उठकर विकास की राजनीति पर बात करते हैं. सभी अपने बच्चों का भविष्य चाहते हैं. उन्हें पता है कि बच्चों का भविष्य बनाना है तो उसके लिए विकास चाहिए, अवसर चाहिए और शांति चाहिए, यह सब एनडीए की सरकार में बिहार में मिल रहा है. बिहार की जनता जातिवाद, परिवारवाद और जंगलराज से ऊपर उठ चुकी है इसलिए आने वाले दिनों में राजद कांग्रेस और कम्युनिस्ट का सूपड़ा साफ होगा और एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.”
#WATCH | Union Minister Nityanand Rai says, “…Today there are some people in Bihar who are engaged in defaming Bihar, that is, the rule of Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, who had made Bihar sick and kept it far away from development. RJD and Congress people are trying to defame… pic.twitter.com/bb0cnlSfpZ
— ANI (@ANI) March 16, 2025
जमकर हुई थी राबड़ी देवी और नीतीश कुमार में बहस
हाल ही में महिला सम्मान और बिहार में विकास के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच जोरदार बहस हुई थी तो विधान परिषद में नीतीश कुमार ने भी राबड़ी देवी से लेकर पूर्ववर्ती लालू यादव की सरकार पर संगीत आरोपों की झड़ी लगा दी थी. उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने महागठबंधन से किनारा क्यों किया उन्होंने कहा था, क्योंकि राजद के लोग काम नहीं करते इसलिए उन्होंने गठबंधन से किनारा किया था.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले फुल फॉर्म में राबड़ी देवी, सीएम के खिलाफ फायर तो नीतीश कुमार ने दिया तगड़ा जवाब

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.