NIA Raids: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (ISIS) के कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 लोकेशन पर छापेमारी की है. फिलहाल कोयंबटूर में 21 जगहों, चेन्नई में 3 जगहों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 जगहों और तेनकासी में 1 जगह छापेमारी चल रही है. एनआईए आतंकी संगठन आईएसआईएस को भारत में पांव फैलाने से रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही है.
तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए की ये कार्रवाई चल रही है. एनआईए ने हाल ही में तमिलनाडु और तेलंगाना में आतंक फैलाने की साजिश में आईएसआईएस के रोल की जांच के लिए एक केस दर्ज किया. इस केस के दर्ज होने के बाद ही एनआईए ने दोनों राज्यों में 30 ठिकानों पर छापेमारी का फैसला किया है. इन छापेमारी के जरिए आईएसआईएस से जुड़े लोगों को पकड़ना है, जिन्हें आतंक फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है.