spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNIA Arrests Eighth Accused In Pune ISIS Module Case Reward Of Rs...

NIA Arrests Eighth Accused In Pune ISIS Module Case Reward Of Rs 3 Lakh  


(*3*)Pune-based ISIS Module Case: एनआईए को पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल (ISIS Module) मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एजेंसी ने इस मामले में गुरुवार (2 नवंबर) को 8वीं गिरफ्तारी की. इसे प्रतिबंधित आतंकी समूह की गतिविधियों की जांच के क्रम में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है. गिरफ्तार किए गए शख्‍स की पहचान झारखंड के हजारीबाग निवासी मोहम्मद शहनवाज आलम के रूप में की गई है.  

(*3*)समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, प्रवक्ता के अनुसार, ”माना जाता है कि आलम विदेशी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था. आलम पुणे में चल रहे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था.” 

(*3*)मोटरसाइकिल चोरी करने के प्रयास में पहले ग‍िरफ्तार हो चुके हैं आलम के दो साथी  

(*3*)आलम अपने दो सहयोगियों-मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के साथ एक सक्रिय आईएसआईएस सदस्य था, जिन्हें मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास करते समय पकड़ा गया था.  

(*3*)आलम पर एनआईए ने घोषित कर रखा था 3 लाख का इनाम

(*3*)प्रवक्ता ने बताया क‍ि आलम 19 जुलाई को पुणे पुलिस से बच निकलने में कामयाब रहा था. एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जांच एजेंसी को उसके ठिकाने को लेकर गुप्‍त सूचना म‍िली थी ज‍िसके बाद उसको धर दबोचा गया.  

(*3*)आतंक और हिंसा फैलाने की योजनाओं को विफल करने में जुटी एनआईए

(*3*)प्रवक्ता ने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों की आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए देश में शांति और सौहार्द को बिगाड़ने के मकसद से आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की योजना थी. अधिकारी ने कहा कि एनआईए देश में आतंक और हिंसा फैलाने की आतंकवादी संगठन की योजनाओं को विफल करने के लिए व्यापक जांच कर रही है.

(*3*)यह भी पढ़ें: Rajasthan Information: कोटा में NIA की छापेमारी, PFI से जुड़े दो संदिग्धों को हिरासत में लिया

RELATED ARTICLES

Most Popular