spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNIA ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्रम बरार को किया गिरफ्तार, UAE...

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्रम बरार को किया गिरफ्तार, UAE से लाया गया भारत, क्या हैं आरोप?


Vikram Brar Arrested: एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी विक्रमजीत सिंह बरार को यूएई से भारत के लिए निर्वासित किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए विक्रम बरार को यूएई से भारत लाई है.

विक्रम बरार पर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. वह टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन समेत 11 मामलों में वांटेड था. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पुलिस की रिक्वेस्ट पर उसके खिलाफ 11 लुक आउट नोटिस खुल चुके थे.

लॉरेंस बिश्नोई का रिश्तेदार सचिन भी लिया गया हिरासत में

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को सचिन बिश्नोई के रूप में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सचिन बिश्नोई को सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई का रिश्तेदार बताया जाता है. गैंगस्टर सचिन को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसिया जल्द अजरबैजान से सचिन विश्नोई का प्रत्यर्पण करेंगी. उसे जल्द ही दिल्ली लााय जाएगा. आरोप है कि उसने सिद्धू मुसेवाला की हत्या की प्लानिंग की थी और वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे अजरबैजान भागा था.

यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर रोक बरकरार, इलाहाबाद हाईकोर्ट कल फिर करेगा सुनवाई

RELATED ARTICLES

Most Popular