spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNew Parliament Proceddings Events Programe Full Schedule PM Narendra Modi

New Parliament Proceddings Events Programe Full Schedule PM Narendra Modi


New Parliament: देश की संसदीय प्रणाली में आज यानी मंगलवार से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. आज से संसदीय कार्यवाही नई संसद में शुरू होगी. देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर सांसद मंगलवार को संसद की नई इमारत में शिफ्ट हो जाएंगे. गणेश चतुर्थी के दिन ही नए संसद भवन का श्री गणेश भी होने जा रहा है. वर्तमान में पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र चल रहा है. 

सोमवार को पुरानी संसद में सदन के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में भाषण दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह पुरानी संसद हमारी संसदीय प्रणाली के लिए जरूरी रही है. पीएम ने कहा अब आजादी के इस अमृतकाल में हम नई संसद में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार को नई संसद का पहला दिन कैसा रहने वाला है और क्या कार्यक्रम होने हैं.

कैसा होगा आज का कार्यक्रम? 

सुबह 9.30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वाइंट ग्रुप फोटो होगी. इस ग्रुप में तीन फोटो ली जाएंगी. पहली फोटो में, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे. दूसरी फोटो में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सदस्य होंगे. ग्रुप फोटो संसद की पुरानी इमारत के कोर्टयार्ड 1 (गेट नंबर 1 और सेंट्रल हॉल के बीच) ली जाएंगी. आज ही नई संसद में जाने का भी कार्यक्रम है, जो दोपहर तक होने वाला है.  

दरअसल, प्रधानमंत्री समेत वरिष्ठ मंत्री और लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसद सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे. यहां पर सभी सदस्य संसद की समृद्ध धरोहर की याद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे.  फिर पीएम मोदी सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए भवन तक पैदल जाएंगे और सभी सांसद उनके पीछे चलेंगे. संभव है कि पीएम के पीछे-पीछे सिर्फ एनडीए के सांसद ही जाए. 

कैसा रहने वाला है संसद का पहला दिन? 

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.15 बजे शुरू की जाएगी. इस तरह नई संसद के दोनों ही सदनों में सदस्य प्रवेश कर जाएंगे. महिला आरक्षण बिल को केंद्रीय कैबिनेट के जरिए पास कर दिया है. सूत्रों की मानें तो बुधवार को इसे पेश किया जा सकता है. ऐसे में ये साफ हो गया है कि मंगलवार के दिन संसद में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: आज से नए संसद में शिफ्ट होगा कामकाज, पेश हो सकता है महिला आरक्षण बिल

RELATED ARTICLES

Most Popular