spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNational Unity day live updates gujarat PM Modi Kevadia Sardar Patel Jayanti...

National Unity day live updates gujarat PM Modi Kevadia Sardar Patel Jayanti PM Narendra Modi tribute statue of unity


Statue Of Unity Live: गुजरात दौरे के दूसरा दिन आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे पीएम मोदी, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) सुबह लगभग 8 बजे केवड़िया जाएंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन होगा. वे केवड़िया में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सरदार वल्लभ पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस की कई टुकड़ियां शामिल होंगी. परेड के मुख्‍य आकर्षणों में अन्‍य विशेषताओं के अतिरिक्‍त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सभी महिला बाइकर्स डेयरडेविल शो, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया विशेष कार्यक्रम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड प्रदर्शन, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत गांवों के आर्थिक परिदृश्‍य का प्रदर्शन शामिल हैं.

केवड़िया में प्रधानमंत्री 160 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें एकता नगर से अहमदाबाद तक हेरिटेज ट्रेन, नर्मदा आरती लाइव के लिए परियोजना,कमलम् पार्क,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के भीतर एक पैदल मार्ग,30 नई ई-बसें, 210 ई-साइकिलें और कई गोल्फ कार्ट, एकता नगर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क और गुजरात राज्य सहकारी बैंक का ‘सहकार भवन’ से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अतिरिक्‍त, प्रधानमंत्री केवड़िया में ट्रॉमा सेंटर और एक सौर पैनल के साथ उप-जिला अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे.

प्रधानमंत्री आरंभ 5.0 के समापन पर 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे. आरंभ का 5वां संस्करण ‘हार्नेसिंग द पावर ऑफ डिसरप्शन’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है. यह उन व्यवधानों को रेखांकित करने का एक प्रयास है जो वर्तमान और भविष्य को नया आकार देते हैं और समावेशी विकास के लिए शासन की परिधि में व्यवधानों की शक्ति का उपयोग करने के विभिन्‍न मार्ग दिखाते हैं. ‘मैं नहीं हम’ थीम वाले 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं से 560 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular