spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNari Shakti Vandan Adhiniyam Amit Shah Attacks Congress Over Women Reservation Bill

Nari Shakti Vandan Adhiniyam Amit Shah Attacks Congress Over Women Reservation Bill


Nari Shakti Vandan Adhiniyam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है, जो कि शर्मनाक है. गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”भारतभर में लोग संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पेश किए जाने पर खुश हैं. यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” 

इसी के साथ शाह ने लिखा, ”अफसोस की बात है कि विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा है. और, इससे भी ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि टोकेनिज्म (सांकेतिकवाद) को छोड़कर, कांग्रेस कभी भी महिला आरक्षण को लेकर गंभीर नहीं रही. या तो उन्होंने कानूनों को समाप्त होने दिया या उनके मित्र दलों ने विधेयक को पेश होने से रोक दिया. उनका दोहरा चरित्र कभी छुपेगा नहीं, चाहे वे श्रेय लेने के लिए कितने ही स्टंट क्यों न कर लें.”



RELATED ARTICLES

Most Popular