Nagaland UCC: नगालैंड विधानसभा ने मंगलवार (12 सितंबर) को समान नागरिक संहिता (UCC) से राज्य को छूट दिए जाने का आग्रह करने वाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सदन में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि नगालैंड विधानसभा का 14वां सदन सर्वसम्मति से राज्य में प्रस्तावित यूसीसी को लेकर अधिनियम से छूट का प्रस्ताव रखता है.
उन्होंने कहा, ”नगालैंड सरकार और नागा लोगों का मानना है कि यूसीसी प्रथागत कानूनों, सामाजिक प्रथाओं और नागा लोगों की धार्मिक प्रथाओं के लिए खतरा पैदा करेगा, जिससे यूसीसी लागू होने की स्थिति में अतिक्रमण का खतरा रहेगा.”