spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaNagaland Assembly Passes Resolution For Exemption From Uniform Civil Code UCC Know...

Nagaland Assembly Passes Resolution For Exemption From Uniform Civil Code UCC Know Neiphiu Rio Remarks | UCC Challenge: यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ नगालैंड विधानसभा से प्रस्ताव पारित, सीएम नेफ्यू रियो बोले


Nagaland UCC: नगालैंड विधानसभा ने मंगलवार (12 सितंबर) को समान नागरिक संहिता (UCC) से राज्य को छूट दिए जाने का आग्रह करने वाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सदन में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि नगालैंड विधानसभा का 14वां सदन सर्वसम्मति से राज्य में प्रस्तावित यूसीसी को लेकर अधिनियम से छूट का प्रस्ताव रखता है.

उन्होंने कहा, ”नगालैंड सरकार और नागा लोगों का मानना है कि यूसीसी प्रथागत कानूनों, सामाजिक प्रथाओं और नागा लोगों की धार्मिक प्रथाओं के लिए खतरा पैदा करेगा, जिससे यूसीसी लागू होने की स्थिति में अतिक्रमण का खतरा रहेगा.”

RELATED ARTICLES

Most Popular