The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaMuslim Cleric Imam Umer Ahmed Ilyasi Slams Fatwa Issued For Attending Ram...

Muslim Cleric Imam Umer Ahmed Ilyasi Slams Fatwa Issued For Attending Ram Mandir Inauguration Ceremony | राम मंदिर समारोह में शामिल हुए तो जारी हो गया फतवा, इमाम उमर अहमद इलियासी बोले


ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर अपने खिलाफ जारी हुए फतवे पर सोमवार (29 जनवरी) को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें नफरत करने वाले लोग पाकिस्तान चले जाएं.

उन्होंने कहा, ”पहले मैंने कई दिनों तक सोचा की मुझे अयोध्या जाना चाहिए या नहीं लेकिन मैंने अंत में अमन और मोहब्बत का पैगाम देने के लिए अयोध्या जाने का फैसला किया था.” उन्होंने कहा, ”मैं अयोध्या अमन और मोहब्बत का पैगाम देने के लिए गया था.”

नफरत करने वालों को इमाम उमर अहमद इलियासी का जवाब

इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, ”हमारे धर्म भले ही अलग हैं लेकिन हमारा एक धर्म होना चाहिए और वह है इंसानियत का. मुझे कई लोगों के धमकी भरे फोन आए थे, जिन्हें मैंने रिकॉर्ड भी कर लिया है और कई लोगों के माफी के फोन भी आए हैं. जो लोग मुझसे इसलिए नफरत कर रहे हैं की मैं अयोध्या चला गया तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए.”

मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा, ”जो लोग कह रहे हैं कि मुझे माफ नहीं करेंगे मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मैं किसी से माफी नहीं मांगने वाला हूं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. मैं राष्ट्र सर्वोपरि है के भाव से अयोध्या गया था, अयोध्या का राम मंदिर राष्ट्र का मंदिर है.”

यह भी पढ़ें- ‘हनुमान ध्वज’ हटाने पर मांड्या में बढ़ा बवाल, बीजेपी-JDS का प्रदर्शन, सीटी रवि बोले- तालिबानी झंडा लगाने का…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Kur slepiasi Kalėdų elfas: spėk per 5 Kam priklauso smuikas: greitas IQ Net žievelė praverčia: neįtikėtos bananų šmėklavimai Detektyvų iššūkis: suraskite gaidį paveikslėlyje per 5 sekundes Supraskite galvosūkį Kavos ruošimo būdų Vienas iš penkių gali išspręsti Suraskite šuns Niekada negalima laikyti šių daiktų