spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMumbai Police Arrested Lalit Patll Accused Drug Racket In Pune Hospital Maharashtra...

Mumbai Police Arrested Lalit Patll Accused Drug Racket In Pune Hospital Maharashtra ANN


Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद नामी ड्रग कार्टेल चलाने वाले फरार आरोपी ललित पाटील को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुणे के ससून अस्पताल से ड्रग तस्करी का आरोपी ललित पाटील 2 अक्टूबर से फरार चल रहा था, जिसके बाद अब ललित पाटील को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. 

ड्रग कार्टेल चलाने का आरोपी ललित पाटील पिछले 9 महीने से अधिक समय से पुणे के सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहा था. आरोप यह भी है कि ललित अस्पताल में इलाज कराने के दौरान अस्पताल से ड्रग रैकेट चला रहा था. ललित 2 अक्टूबर को इलाज कराने के दौरान ससून अस्पताल से भाग गया था, जिसके बाद बाद हड़कंप मच गया था. ससून अस्पताल प्रशासन पर आरोपी ललित को बचाने के गंभीर आरोप लग रहे थे.

विपक्ष ने लगाया था ये आरोप

ललित पाटिल पर पुणे के ससून अस्पताल से भागने के बाद कई राजनीतिक आरोप लगे थे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि राजनीतिक नेताओं ने उन्हें अस्पताल से भागने में मदद की. ऐसे में ससून अस्पताल प्रशासन भी सकते में आ गया इसलिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी. पंद्रह दिनों तक फरार चल रहे ललित को आखिरकार पुलिस ने तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. इन सभी घटनाक्रमों के दौरान, पुणे पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों भूषण पाटिल और ललित पाटिल के भाई अभिषेक बालकवड़े को गिरफ्तार किया. इन दोनों को कोर्ट की ओर से  20 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 

दरअसल, यह पूरा मामला साल 2020 के ड्रग्स रैकेट से जुड़ा हुआ है, जब साल 2020 में पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ था तब से ललित पाटील जेल में था. न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पिछले महीने ललित पाटील का ससून अस्पताल में इलाज चल रहा था जब वो मौका देखकर फ़रार हो गया. इसी महीने मुंबई पुलिस ने नासिक की एक फैक्ट्री में रेड कर ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया. यह फैक्ट्री ललित पाटील के भाई भूषण पाटील की बताई जाती है. 

यह भी पढ़ें:-

Israel Hamas Warfare: गाजा अस्पताल पर हमले में 500 की हत्या, भड़का रूस, बोला- यह जघन्य अपराध, सैटेलाइट इमेज से सबूत दे इजरायल, जानें क्या कह रहे दुनिया के अन्य देश

RELATED ARTICLES

Most Popular