spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMumbai Crime Student Attack By Knife On Teacher

Mumbai Crime Student Attack By Knife On Teacher


Mumbai Information: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने पूर्व शिक्षक को चाकू मारने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. कुछ दिन पहले पढ़ाई पर ध्यान न देने पर टीचर ने लड़के को डांटा था.

जानकारी के मुताबिक, मीरा रोड पर हुई वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें नाबालिग आरोपी राजू ठाकुर (26) नाम के शिक्षक के पेट में चाकू मारते हुए दिख रहा है. वीडियो में ठाकुर कुछ किशोरों के साथ बातचीत कर रहते दिख रह हैं. तभी नाबालिग उन पर चाकू से हमला कर देता है.

सीसीटीवी वीडियो में क्या दिखा?

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ठाकुर विरोध करने की कोशिश कर रहे है लेकिन नाबालिग नहीं रुका और उनकी की पीठ और पेट में चाकू से हमला कर दिया. दोस्तों की ओर बीच-बचाव करने के बावजूद आरोपी तब तक चाकू से हमला करता रहा जब तक कि पीड़ित जमीन पर गिर नहीं गया. इसके बाद आरोपी चाकू फेंककर मौके से चला गया. शिक्षक को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया जाता है.

दोनों के बीच क्या बहस हुई थी?

पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या छात्रों के लिए कोचिंग क्लास चलाने वाले ठाकुर ने छात्र की पिटाई की थी? दोनों के बीच बहस होने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षक ने किशोर को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और छात्राओं से दूरी बनाने के लिए कहा था. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: खाने में गुटका थूकने पर की थी ट्रक ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Most Popular