spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMumbai Airport Runways Shut Down Maintenance Activities For 6 Hours Today

Mumbai Airport Runways Shut Down Maintenance Activities For 6 Hours Today


(*6*)Mumbai Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के तौर पर जाना जाने वाला मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मंगलवार (17 अक्टूबर) को बंद रहने वाला है. मानसून के मौसम के बाद एयरपोर्ट के दो रनवे पर मेंटेनेंस यानी रखरखाव के काम के लिए एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा. CSMIA के बयान के मुताबिक, फ्लाइट्स ऑपरेशन छह घंटे तक बंद रहने वाली हैं. मेंटनेंस का काम सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा. 

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, ‘CSMIA के मानसून के बाद रनवे मेंटनेंस प्लान के हिस्से के तौर पर RWY 09/27 और RWY 14/32 दोनों रनवे 17 अक्टूबर को अस्थायी रूप से नॉन-ऑपरेशनल रहने वाले हैं. यह निर्धारित अस्थायी बंद CSMIA की वार्षिक मानसून के बाद जरूरी मेंटेनेंस प्लान का एक हिस्सा है. इस संबंध में छह महीने पहले ही एयरमेन को नोटिस (एनओटीएएम) भी विधिवत जारी किया जा चुका है.’

खबर अपडेट की जा रही है…

 

RELATED ARTICLES

Most Popular