spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMP Election 2023 Tantrik Puja In Ujjain For Kamal Nath Shivraj Singh...

MP Election 2023 Tantrik Puja In Ujjain For Kamal Nath Shivraj Singh Chouhan Attacks Congress


Madhya Pradesh Meeting Election: मध्य प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच उज्जैन से तंत्र-मंत्र का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दो तांत्रिकों को देखा जा सकता है. दोनों तांत्रिक पूर्व सीएम कमलनाथ की तस्वीर सामने रख कर आग में आहूति दे रहे हैं. 

एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक कमलनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाने के लिए खास तरह की तंत्र पूजा की जा रही है. गौरतलब है कि आज नवरात्र का आखिरी दिन है और उज्जैन के श्मशान में पिछले नौ दिनों से यह तंत्र साधना चल रही है. 

पहले भी कर चुके कमलनाथ तंत्र-मंत्र की साधना
इस बीच एबीपी न्यूज की टीम ने रात के अंधेरे में श्मशान जाकर ये तस्वीरें लीं और जानने की कोशिश की कि यह तंत्र पूजा कौन करवा रहा है? इसको लेकर तंत्र पूजा कर रहे तांत्रिक भय्यू महाराज ने साफ तौर पर किसी का नाम तो नहीं बताया, लेकिन ये जरूर कहा कि वह पहले भी कमलनाथ के लिए तंत्र-मंत्र की साधना कर चुके हैं. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना
मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “हम जनता को अपने काम बता रहे हैं और कुछ लोग तंत्र पूजा में लगे हैं. श्मशान घाट में पूजा करने वालों प्रदेश की जनता का ऐसे भला करोगे. अगर पूजा करनी ही तो साधना पूजा करो.”

कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा
कमलनाथ की तस्वीर के साथ श्मशान में तंत्र मंत्र की वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पल्ला झाड़ रही है. पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि कमलनाथ तंत्र-मंत्र करवा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि उज्जैन महाकाल की नगरी है और देश विदेश से लोग महादेव के महाकाल रूप के दर्शन के लिए यहां आते हैं.

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल होने हैं, जबकि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. इसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में BJP ने अब तक 2 सीटों पर क्यों नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान? सामने आई ये बड़ी वजह

RELATED ARTICLES

Most Popular