spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMP Assembly Election 2023 Shivraj Singh Chouhan Property Sadhna Singh Richer Then...

MP Assembly Election 2023 Shivraj Singh Chouhan Property Sadhna Singh Richer Then CM


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (30 अक्टूबर, 2023) को सिहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के साथ उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. इसके मुताबिक, उनकी पत्नी साधना सिंह उनसे कई गुना ज्यादा अमीर हैं. शिवराज के नाम कुल 3.21 करोड़ और साधना सिंह के नाम 5.41 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज है.

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 2018 में दिए गए ब्यौरे की तुलना में उनकी संपत्ति में खासा बदलाव देखा गया है. पिछले ब्यौरे के मुताबिक, उनके पास कुल संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये थी, 43,20,274 रुपये की चल संपत्ति और 2.83 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी.

शिवराज ने बताया, उनके पास कितनी संपत्ति
सोमवार को दिए ब्यौरे के मुताबिक, शिवराज के पास 1.11 करोड़ की चल संपत्ति और 2.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, साधना सिंह के पास 1.9 करोड़ की चल संपत्ति है और 4.32 करोड़ की अचल संपत्ति बताई गई है. 2018 में शिवराज ने बताया कि साधना सिंह के पास 88,11,866 रुपये की चल और 3.32 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी. इसके अलावा, उनके पास 40,000 रुपये कैश, 492 ग्राम के गहने और बैंक में 11,20,766 रुपये थे. शिवराज सिंह चौहान की ओर से दिए गए ब्यौरे में बताया गया कि उनके पास 91,79,104 पैसा तीन बैंकों में जमा है. वहीं, साधना सिंह के चार बैंक अकाउंट हैं, जिनमें 71,87,544 रुपये जमा हैं. शिवराज के पास 1.10 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 1.15 करोड़ रुपये कैश हैं. ब्यौरे में दी गई जानकारी के मुताबिक, चल-अचल संपत्ति, बैंक बैलेंस और कैश हर मामले में ही शिवराज की पत्नी उनसे ज्यादा धनी हैं.

पांच साल में 1 करोड़ का इजाफा
शिवराज सिंह चौहान के पास विदिशा और जैत गांव में 3 प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कीमत 51,25,000 रुपये है. वहीं, उनकी पत्नी साधना सिंह भोपाल की अरेरा कॉलोनी में बने तीन आवासीय खंडों की एक तिहाई संयुक्त हिस्सेदार हैं. शिवराज के पास 1.59 करोड़ की कृषि भूमि है और साधना सिंह के पास 3.30 करोड़ की कृषि भूमि है. शिवराज ने 6.42 करोड़ के मकान और खेत जैसी अचल संपत्ति अपने एफिडेविट में दिखाए हैं. दिए गए ब्यौरे के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी की 2023 में कुल आमदनी 8.62 करोड़ है, जबकि साल 2018 में दंपति की कुल आमदनी 7.66 करोड़ है. इस लिहाज से पांच सालों में दोनों की आमदनी में 1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

शिवराज के पास कोई वाहन नहीं, पत्नी के पास डेढ़ लाख की कार
एफिडेविट के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान के पास कोई वाहन या गाड़ी नहीं है, जबकि साधना सिंह के पास 2000 मॉडल की एक एम्बेस्डर कार है. इस कार की कीमत 1.53 लाख रुपये है. इसके अलावा, शिवराज के पास 6 लाख रुपये के 96 ग्राम सोना और गहने हैं. वहीं, साधना सिंह के पास 535 ग्राम सोना और गहने हैं, जिनकी कीमत 34 लाख रुपये है. शिवराज अपना पास एक रिवॉल्वर भी रखते हैं, जिसकी कीमत 5,500 रुपये है.

आमदनी का जरिया क्या है?
शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के तौर पर वेतन मिलता है. इसके अलावा, किसानी और उद्यानिकी से जो कमाई होती है, वही उनकी आमदनी का जरिया है. वहीं, साधना सिंह किसानी उद्यानिकी और किराया उनकी आमदनी का जरिया है.

यह भी पढ़ें:-
मध्‍य प्रदेश चुनाव: बुधनी सीट पर मामा से लड़ने उतरे स्‍वयं ‘हनुमान’, महामुकाबले में मिर्ची बाबा भी, पढ़ें सारे समीकरण

RELATED ARTICLES

Most Popular