Diwali Bonus 2023: मोदी सरकार ने दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने मंगलवार (17 सितंबर) को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है. इसके तहत ग्रुप सी और ग्रुप बी कैटगरी वाले कर्मचारियों 30 दिन की सैलरी के बराबर का पैसा मिलेगा.
वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मियों को दिवाली के मौके पर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है. इसके तहत सभी पात्र कर्मियों को 30 दिन के वेतन जितनी राशि मिलेगी.
केंद्र सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले वे अराजपत्रित कर्मचारी, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं उन्हें भी यह बोनस दिया जाएगा. एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी योग्य कर्मियों को भी मिलेगा.
The central authorities has accredited a Diwali bonus for Group C and non-gazetted Group B rank officers, together with paramilitary forces, with a most restrict of Rs 7,000. (n/1) pic.twitter.com/IK0if6Swxh
— Press Belief of India (@PTI_News) October 17, 2023
सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता भी बढ़ा सकती है. महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत होने की संभावना है. बुधवार (18 अक्टूबर) को सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक होनी है. इसी बैठक में महंगाई भत्ता पर फैसला लिया जा सकता है.
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.