The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaModi Cabinet Choices: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, विश्वकर्मा योजना और पीएम...

Modi Cabinet Choices: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, विश्वकर्मा योजना और पीएम ई-बस सेवा को दी मंजूरी



<p fashion="text-align: justify;"><robust>Modi Cabinet Choices: </robust>पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (16 अगस्त) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है.</p>
<p fashion="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी. कैबिनेट ने 13,000 करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है.&nbsp;</p>
<p fashion="text-align: justify;"><robust>विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी</robust></p>
<p fashion="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि इससे शिल्पकारों को 1 लाख रुपये तक का लोन 5 प्रतिशत पर दिया जायेगा. विश्वकर्मा योजना से 30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा. इसके अलावा कैबिनेट ने 14,903 करोड़ रुपये के खर्च के साथ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी.&nbsp;</p>
<p fashion="text-align: justify;"><robust>ये भी पढ़ें-&nbsp;</robust></p>
<p fashion="text-align: justify;"><robust><a title="खेती में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक नदियों में जा कर बना रहा जहर, भारत में फसलों की पैदावार बन रही जानलेवा" href="https://www.abplive.com/information/india/pesticide-in-farming-how-terrible-its-consequences-abpp-2474842" goal="_self">खेती में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक नदियों में जा कर बना रहा जहर, भारत में फसलों की पैदावार बन रही जानलेवा</a></robust></p>

RELATED ARTICLES

Most Popular