spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMizoram Election Opinion Polls 2023 By ABP C Voter Zoramthanga MNF NDA...

Mizoram Election Opinion Polls 2023 By ABP C Voter Zoramthanga MNF NDA Congress ZPM


ABP CVoter Opinion Ballot 2023: इस साल के आखिर में होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है. चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को घोषणा की कि राज्य में सात नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. 

ओपिनियन पोल के मुताबिक, मिजोरम में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को कुल 40 सीटों में से 13 से 17 मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 10 से 14 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. साथ ही जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को 9 से 13 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 1 से तीन सीटें जा सकती है.

पिछली बार किसे कितनी सीटें मिली थी?
पिछले मिजोरम विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 40 में से 26 सीटें जीती थीं. वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं. बता दें कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा. 

मिजोरम चुनाव के उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार (9 अक्टूबर) को बताया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं 20 अक्टूबर को नॉमिनेशन दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की छानबीन 21 अक्टूबर को होगी और वहीं 23 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- Telangana Opinion Ballot 2023: तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस या बीजेपी…किसकी बनेगी सरकार? चुनाव की घोषणा के बाद पहले सर्वे में जानें



RELATED ARTICLES

Most Popular