spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMizoram Assembly Election 2023 MNF Leader And Mizoram Assembly Speaker Resigns He...

Mizoram Assembly Election 2023 MNF Leader And Mizoram Assembly Speaker Resigns He Will Join BJP


Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले राज्य से बड़ी खबर सामने आई है. मिजोरम विधानसभा अध्यक्ष और मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) नेता लालरिनलियाना सेलो ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह राज्य में विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे.

लालरिनलियाना सेलो ने 2018 के विधानसभा चुनाव में चाल्फिलह सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल ने उनका टिकट काट दिया है. बताया जा रहा है कि लालरिनलियाना इसी बात से पार्टी से नाराज चल रहे थे. गुरुवार (12 अक्टूबर) को लालरिनलियाना ने विधानसभा उपाध्यक्ष एच लालबियाकजौवा के उपलब्ध न होने पर आयुक्त लालमहरुइया जोटे को अपना त्याग पत्र सौंप दिया. इस दौरान उनके साथ कुछ बीजेपी नेता भी मौजूद थे.

‘राज्य में विकास लाने के लिए बीजेपी में जाऊंगा’

मीडिया से बात करते हुए सेलो ने कहा कि “उन्हें राज्य की वर्तमान वित्तीय स्थिति का अंदाजा है. अभी मिजोरम को केंद्र सरकार से बेलआउट की जरूरत है, जो राज्य के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. मिजोरम को बेहतर बनाने के लिए ही वह भाजपा के साथ जा रहे हैं. क्योंकि पार्टी में आगामी चुनाव के लिए संभावनाएं हैं. मिजोरम की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है और मैं अपने राज्य में विकास लाने के लिए बीजेपी में शामिल होऊंगा.”

कांग्रेस छोड़कर एमएनएफ में हुए थे शामिल

बता दें कि सेलो एमएनएफ से पहले कांग्रेस में थे और कांग्रेस के टिकट पर तुइचांग से दो बार चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर एमएनएफ की सदस्यता ले ली थी. एमएनएफ में शामिल होने के बाद वह चाल्फिल निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुने गए और उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. बता दें कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. हालांकि यहां के सभी दल मतगणना की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

खालिस्तान समर्थकों की धमकी के बाद अलर्ट पर भारत सरकार, विदेश मंत्री जयशंकर को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा

RELATED ARTICLES

Most Popular