PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) मंच की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान कोरोनाकाल का भारत ने सफलतापूर्वक मुकाबला किया. अमृत महोत्सव में ही भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. भारत ने चंद्रमा पर चंद्रयान उतारा. अमृत महोत्सव के दौरान ही नया संसद भवन मिला. कृषि उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाया.
उन्होंने आगे कहा, ” एक तरफ हम आज महाउत्सव का समापन कर रहे हैं. दूसरी ओर नए संकल्प की शुरुआत कर रहे हैं. आज मेरा युवा भारत संगठन, यानि MY भारत की नींव रखी गई है. 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए मेरा युवा भारत संगठन, बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है.” भारत के युवा कैसे संगठित होकर हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान है.”
युवाओं का किया जिक्र
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ”जैसे दांडी यात्रा शुरू होने के बाद देशवासी उससे जुड़ते गए, वैसे ही आजादी के अमृत महोत्सव ने जनभागीदारी का ऐसा हुजूम देखा कि नया इतिहास बन गया. 21वीं सदी में राष्ट्रनिर्माण के लिए मेरा युवा भारत संगठन, बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है:” उन्होंने आगे कहा कि उत्सव जन आंदोलन बन गया.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि किसान हो, वीर जवान हो. किसका खून-पसीना इसमें नहीं मिला है. इसी माटी के लिए कहा गया है- चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है. माटी स्वरूप इस चंदन को अपने सिर माथे पर लगाने के लिए हमसब लालायित रहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों और वीरांगनाओं को नमन.
उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव ने एक प्रकार से इतिहास के छूटे हुए पृष्ठ को भविष्य की पीढ़ियों के लिए जोड़ दिया है. देश के करोड़ों परिवारों को पहली बार ये ऐहसास हुआ है कि उनके परिवार का, उनके गांव का भी आज़ादी में सक्रिय योगदान था. उसका जिक्र भले ही इतिहास की किताबों में नहीं हुआ, लेकिन अब वो गांव-गांव में बनी स्मारकों में, शिलालेखों में हमेशा के लिए अंकित हो चुका है.
पीएम मोदी ने लगाया तिलक
पीएम मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई मिट्टी को एक विशालकाय अमृत कलश में अर्पित किया और उसका तिलक भी लगाया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के उपलक्ष्य में किया जा रहा है.
मेरी माटी-मेरा देश अभियान में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2,30,000 से अधिक शिलापट्ट निर्मित किये गए हैं और इसके समर्थन में पंच-प्रण को दर्शाने वाली लगभग चार करोड़ सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- ़’अडानी में पीएम मोदी जी की आत्मा, सरकार में प्रधानमंत्री नंबर टू, नंबर वन…’, राहुल गांधी का आरोप