spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMehbooba Mufti Re-elected As PDP Chief Appealed To PM Modi To Stop...

Mehbooba Mufti Re-elected As PDP Chief Appealed To PM Modi To Stop Bombarding Innocent Palestines Benjamin Netanyahu | Mehbooba Mufti‏: फिर से PDP चीफ बनीं महबूता मुफ्ती की पीएम मोदी से अपील


Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम रहीं महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर से निर्विरोध पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद महबूबा मुफ्ती ने इजरायल हमास युद्ध में गाजा में मारे गए फलस्तीनी नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद उन्होंने कहा, मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि बेंजामिन नेतन्याहू आपके दोस्त हैं, आपको उनसे बात करके मासूम फलस्तीनी नागरिकों पर बमबारी बंद करानी चाहिए.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, फिलस्तीन की बमबारी में 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, मैं उनके लिए दुखी हूं, लेकिन मेरा मानना है कि एक दिन फिलस्तीन को अपना देश वापस मिल जाएगा. उन्होंने आगे कहा, पीडीपी सभी गलत चीजों का विरोध करती है. हमारा उद्देश्य सरकार बनाना नहीं है, पीडीपी सरकार नहीं बनाना चाहती, बल्कि उसका मुख्य लक्ष्य वह हासिल करना है जिसके लिए मुफ्ती मुहम्मद सईद ने इस पार्टी को बनाया था. 

मेरे पिता ने की थी पहली बार हुर्रियत से बातचीत
मुफ्ती मुहम्मद सईद ने हुर्रियत से बातचीत में कहा, ऐसा कश्मीर के इतिहास में पहली बार हुथा जब उनके पिता ने हुर्रियत से बातचीत की वकालत की था. उन्होंने कहा, ‘ उनकी पार्टी सिर्फ सत्ता पाने, चुनाव लड़ने के लिए राजनीति और किसी गठबंधन में नहीं है, उनका उद्देश्य  बड़ा है. वह उद्देश्य जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करना और यहां के लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना है. यहां के लोगों और उनकी इच्छा के अनुसार सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर के व्यापक मुद्दे को हल करना है. इसलिए, मैं केवल आशा कर सकती हूं कि गठबंधन भविष्य में भी एकजुट रहेगा.’

इजरायल हमास युद्ध के जरिए कर रहे है ध्रविकरण की कोशिश
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने देखा है कि बीजेपी किस तरह से इजरायल-गाजा मुद्दे पर भी ध्रुवीकरण कर रही है. मैं देख रही हूं कि मीडिया का एक बड़ा हिस्सा रातोंरात इजरायल भेज दिया गया है. वे मणिपुर में हो रहे अत्याचारों को कवर नहीं करना चाहते थे, जहां हमने उन महिलाओं की बेहद परेशान करने वाली, विचलित करने वाली तस्वीरें देखीं, जिनके साथ बलात्कार किया गया, जिन्हें निर्वस्त्र करके सड़कों पर घुमाया गया.’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular