<p>ज़बरदस्त हिंसा की आग में महाराष्ट्र झुलस रहा है. दो विधायकों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया है. एक विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई है. शरद पवार की पार्टी के ऑफिस को फूंक दिया गया है. स्थिति भयावह है.. खासकर बीड में स्थिति बेकाबू सी है. धारा 144 लगा दी गई है.</p>