Manoj Jha On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में BJP के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की है. सोमवार (5 फरवरी) को संसद में संबोधन करते हुए उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 370 सीट जीतेगी, जबकि एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस पर तीखा हमला बोला और कहा कि इसका मतलब है कि ईवीएम सेट कर ली गई है.
मनोज झा के मुताबिक, “अगर 370 का आंकड़ा कहा जा रहा है और एनडीए को 400 सीट की बात कही जा रही है तब इसका मतलब रेगिंग का काम कंप्लीट हो गया है. मतलब यह है कि EVM सेट हो गया.” न्यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मनोज झा ने कहा, ” देश के आप प्रधानमंत्री हैं. आप कहिए ना कि भारी बहुमत से आएंगे. एग्जैक्ट नंबर 370 जब आप कहते हैं तो शक होता है.”
#WATCH | Patna, Bihar: RJD MP Manoj Jha says, “…If he (PM Modi) is saying that BJP will get 370 (seats in Lok Sabha elections) and NDA will likely be 400 plus…Does this imply the EVM is set?…While you specify the precise numbers, doubts come up…” pic.twitter.com/YEqHwwcwDd
— ANI (@ANI) February 6, 2024
पीएम मोदी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
पीएम नरेंद्र मोदी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मनोज झा ने कहा कि अगर आप अपने वादे को ना पूरा करके भी 370 का सपना देख रहे हैं तो मैं समझता हूं कि लोकतंत्र हमारा स्वस्थ नहीं है. RJD सांसद झा ने कहा, “2014 में आप किस वादे पर आए थे. दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष. आज कितना हो गया, 20 करोड़. 20 करोड़ में आपने 20 लाख दिया है क्या? नहीं. सरकारी कर्मचारियों का पेंशन का मसला भी वही है. एक तरफ आप कहते हैं कि इतने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर ले आए हैं, तो इतने करोड़ लोगों को अनाज क्यों देना पड़ रहा है? यह पीएम नरेंद्र मोदी के बयानों में विरोधाभास है.
‘ हेडलाइन मैनेजमेंट के उस्ताद हैं’
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हेडलाइन मैनेजमेंट ( मीडिया मैनेजमेंट) शानदार तरीके से करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरह हेडलाइन मैनेजमेंट करने में कोई उस्ताद नहीं है. अभी महामहिम राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) के अभिभाषण में जिस तरह से उन्होंने पतझड़ को सावन विकसित करने की कला साबित कर दी है, इसके लिए उन्हें मुबारक हो.
‘देश फिर कहेगा – अबकी बार मोदी सरकार‘
आपको बता दें कि लोकसभा में पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि देश में एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत सालों- साल तक देश की महान परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा. हमारी सरकार की तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं है. बस 100-125 दिन बाद फिर से एक बार पूरा देश यही कहेगा कि अबकी बार मोदी सरकार. एसी संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं कभी भी आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता हूं लेकिन मैं जो देश का मूड देख रहा है उसे देखकर लगता है कि एनडीए को 400 पार कराके रहेगा और बीजेपी को 370 सीट दिलाएगा.
ये भी पढ़ें:Delhi ED Raid: दिल्ली में AAP के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, CM के सचिव, एमपी एनडी गुप्ता सहित 12 नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.