spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaManipur Violence Supreme Court Written Order Comes Out Police Officers Role Also...

Manipur Violence Supreme Court Written Order Comes Out Police Officers Role Also Under Investigation Report Sought ANN | मणिपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट का लिखित आदेश सामने आया


Supreme Court On Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच पर सुप्रीम कोर्ट का लिखित आदेश सामने आ गया है. कोर्ट ने 7 अगस्त को ही जांच की निगरानी का जिम्मा महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्तात्रेय पटसालगिकर को सौंपने की घोषणा कर दी थी. आज (10 अगस्त) जारी हुए लिखित आदेश में कहा गया है कि पटसालगिकर सीबीआई और SIT के कामकाज पर नजर रखने के अलावा इस आरोप की भी जांच करेंगे कि हिंसा में मणिपुर पुलिस के कुछ अधिकारियों की भी भूमिका हो सकती है. पटसालगिकर 2 महीने में सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेंगे.

HC के पूर्व जजों की कमेटी को भी 2 महीने में जमा करनी होगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में राहत और पुनर्वास का काम देखने के लिए 3 पूर्व हाई कोर्ट जजों की कमिटी भी बनाने की बात कही थी. अब जारी लिखित आदेश में इस कमिटी से भी 2 महीने में अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने के लिए कहा गया है. कमिटी की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस गीता मित्तल को दी गई है.

इसकी बाकी 2 सदस्य हैं बॉम्बे हाई कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस शालिनी फंसालकर जोशी और दिल्ली हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त जस्टिस आशा मेनन. यह कमिटी जल्द ही राज्य का दौरा करेगी. कोर्ट ने राज्य सरकार से उन्हें जरूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कहा है.

जांच में बाहर के अधिकारियों को भी किया जाएगा शामिल

2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले समेत जो 11 केस CBI को पहले सौंपे गए थे, उनकी जांच CBI ही करेगी. कोर्ट ने कहा है कि लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए जांच में राज्य से बाहर के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा. सीबीआई टीम में डिप्टी एसपी या एसपी रैंक के 5 अधिकारी भी रखे जाएंगे. ये अधिकारी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और दिल्ली से लिए जाएंगे.

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अलग-अलग तरह के अपराध की जांच के लिए कुल 42 विशेष जांच दल (SIT) बनाने का प्रस्ताव दिया था. इसे मंजूरी देते हुए कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार राजस्थान, एमपी, ओडिशा, झारखंड और दिल्ली से 1-1 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को SIT में शामिल होने के लिए भेजे. साथ ही मणिपुर के बाहर से एसपी रैंक के कम से कम 14 अधिकारी भी वहां भेजे जाएं. ये अधिकारी SIT की कमान संभालेंगे. SIT जांच की निगरानी दत्तात्रेय पटसालगिकर करेंगे.

यह भी पढे़ं- ‘मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा’, बोले पीएम मोदी, INDIA और राहुल गांधी पर वार, लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव | बड़ी बातें

RELATED ARTICLES

Most Popular