spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaManipur Violence Mobs Trying To Attack On Police Station Arrest Of 5...

Manipur Violence Mobs Trying To Attack On Police Station Arrest Of 5 Youths Curfew Reimposed


(*5*)Manipur Violence Information: मणिपुर में गिरफ्तार किये गये पांच युवकों की बिना शर्त रिहाई को लेकर प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों कई पुलिस थानों पर हमला करने की कोशिश की. इसके चलते सुरक्षा बलों ने गुरुवार को आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने इंफाल के दो जिलों में शाम 5:00 बजे से कर्फ्यू में ढील रद्द कर दी. 

अधिकारी ने बताया कि पांच ग्रामीण की रिहाई की मांग को लेकर छह स्थानीय क्लब और मीरा पैबिस ने प्रदर्शन का आह्वान किया था. इस आह्वान पर हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पूर्व में पोरोम्पैट पुलिस थाने में घुसने की कोशिश की. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी इंफाल पश्चिम जिले में सिंगजामेई पुलिस थाने और क्वाकीथेल पुलिस चौकी में भी घुसने का प्रयास किया.

(*5*)पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
उन्होंने बताया, ‘इंफाल पश्चिम जिले के मयांग पुलिस स्टेशन और इंफाल पूर्वी जिले के एंड्रो पुलिस थाने में भी प्रदर्शनकारियों के इसी तरह घुसने के प्रयास की सूचना मिली थी. पुलिस और आरएएफ कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के कई गोले दागे.’

(*5*)हथियार रखने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
ऑल लंगथबल केंद्र यूनाइटेड क्लब्स कोऑर्डिनेटिंग कमेटी के अध्यक्ष युमनाम हिटलर ने मामले में कहा, “गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को रिहा करने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद स्वैच्छिक रूप से सामूहिक गिरफ्तारी आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया.”

(*5*)5 लोगों को हथिया रखने के आरोप में किया था गिरफ्तार
बता दें कि मणिपुर पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार रखने के आरोप में 16 सितंबर को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एक बयान में कहा कि पांचों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

(*5*)कर्फ्यू में ढील वापस ली गई
राज्य सरकार ने शाम को हिंसा को देखते हुए इंफाल के दो जिलों में कर्फ्यू में ढील रद्द कर दी. इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार 21 सितंबर को सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी, जिसे शाम पांच बजे से वापस ले लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह के आदेश इंफाल पूर्वी जिले में भी लागू किये गए हैं.

(*5*)पुलिस का तलाशी अभियान 
मणिपुर पुलिस ने कहा, ‘सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न जिलों में तलाशी अभियान चलाया गया है और मोर्टार के गोले सहित हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. राज्य के पर्वतीय जिलों में कुल मिलाकर 127 चौकियां स्थापित की गईं और नियमों के उल्लंघन के लिए बुधवार को 873 लोगों को हिरासत में लिया गया.’

पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम, थौबल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों में एक हथियार, दो बंदूक, 50 गोला-बारूद और आठ विस्फोटक बरामद किए गए.’

(*5*)ये भी पढ़ें:  बीच हवा में फ्लाइट का गेट खोलने लगा शख्स, रोकने पर केबिन क्रू से की बदतमीजी, फिर पैसेंजर्स ने की पिटाई

RELATED ARTICLES

Most Popular