Manipur Violence Information: मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया. जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि ये व्यक्ति मणिपुर के एक विधायक का भतीजा है. पुलिस की जांच की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने रविवार (15 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी. मणिपुर में मई के महीने से ही हिंसा हो रही है. हिंसा की घटनाएं कभी रुक जाती हैं, तो कभी बड़े पैमाने पर हुए नुकसान की खबर आती है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादी जून से म्यांमार में मौजूद एक आतंकी समूह के संपर्क में था. उन्होंने बताया कि मणिपुर पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि जातीय हिंसा में ये संदिग्ध उग्रवादी किस हद तक शामिल था. मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय के बीच हुई हिंसा मई से ही शुरू हुई. इस दौरान इंफाल घाटी में जबरदस्त हिंसा और टकराव की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस के साथ सेना की भी शांति स्थापित करने के लिए मदद ली जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
मणिपुर पुलिस ने एक बयान में बताया कि प्रतिबंधित संगठन ‘कांगलेई यावोल काना लूप’ (KYKL) का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 9 मिमी बेरेटा यूएस कॉर्प पिस्तौल, सात राउंड (गोला-बारूद) और जबरन वसूली के पैसे मिले हैं. हालांकि, पुलिस ने उसकी पहचान या उससे जुड़े लोगों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया. पुलिस की तरफ से ये भी नहीं बताया गया कि ये संदिग्ध मणिपुर के विधायक का भतीजा है.
लोगों से करता था पैसे की उगाही
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ’45 वर्षीय व्यक्ति का नाम करम सत्राजित सिंह है. उसे इंफाल पश्चिम की कमांडो यूनिट ने इंफाल के सिंगजामेई सुपरमार्केट क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसने इस बात को कबूला है कि वह रॉबर्ट नाम के एक व्यक्ति के साथ काम कर रहा था, जो म्यांमार में रहता है.’ उन्होंने आगे बताया, ‘म्यांमार में बैठे लोगों के इशारे पर वह यहां पार्टी फंड के नाम पर निजी प्रतिष्ठानों और आम जनता से पैसे की उगाही कर रहा था. जांच के दौरान पता चला कि वह राज्य के एक विधायक का भतीजा है.’
यह भी पढ़ें: मणिपुर से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीर मामले में CBI के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पुणे से मास्टरमाइंड गिरफ्तार