spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaManipur Violence: (*5*) में 5 दिनों के लिए बढ़ाया गया इंटरनेट पर...

Manipur Violence: (*5*) में 5 दिनों के लिए बढ़ाया गया इंटरनेट पर बैन



<p model="text-align: justify;">(*5*) में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध की अवधि पांच और दिनों के लिए बढ़ा दी है. (*5*) के गृह विभाग की ओर से शुक्रवार (6 अक्टूबर) को जारी एक आदेश नें कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक के 6 अक्टूबर के पत्र के में बताया गया है कि सुरक्षा बलों के साथ टकराव, निर्वाचित सदस्यों के आवासों पर भीड़ लगाने की कोशिश और पुलिस स्टेशनों के सामने नागरिक विरोध प्रदर्शन आदि से संबंधित हिंसक घटनाएं अब भी रिपोर्ट की जा रही हैं</p>

RELATED ARTICLES

Most Popular